HINDI HWORKSHEET(CLASS-IV)
नाम- दिनांक-
1.गद्यांश को
पढ़कर प्रश्नो के उत्तर लिखो ।
क्रिसमस इसाई समुदाय के लोगों का महापर्व है। यह पर्व हर
वर्ष 25 दिसम्बर को मनाया जाता है । इस दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था । सभी इसाई
ईसा मसीह की शिक्षाओं को ही अपने धर्म का मूल आधार मानाते हैं । ईसा मसीह को जीसस
क्राइस्ट भी कहते हैं । ईसाई मानते हैं की ईश्वर ने इस संसार की रचना की है तथा
अपने दूतों के माध्यम से लोगों को संदेश देते हैं । ईश्वर के पुत्र जीसस इस धरती
पर लोगों को जीवन की शिक्षा देने के लिये आये थे। जीसस ने कहा था कि ईश्वर सभी
व्यक्तियों से प्यार करते हैं तथा हमें प्रेम को जीवन में अपनाकर ईश्वर की सेवा
करनी चाहिये । ईश्वर की सेवा का सबसे उत्तम मार्ग दीन दुखियों की सेवा करना है ।
क्रिसमस का त्योहार हमें यही पावन संदेश देता है।
१)क्रिसमस किस का पर्व है? यह कब मनाया
जाता है? (२)
________________________________________________________
२)इस दिन की क्या विशेषता हैं? (१)
________________________________________________________
३)सभी ईसाई अपने धर्म का मूल आधार किसे मानते है? (१)
________________________________________________________
४)ईसाईयों का इस सभी के बारे में क्या मानना हैं? (२)
________________________________________________________
________________________________________________________
५)जीसस ने क्या कहा था? (२)
________________________________________________________
६)क्रिसमस का त्योहार हमे क्या संदेश देता हैं? (२)
________________________________________________________
2. नीचे दिए गए संज्ञा के भेदों के
अनुसार संज्ञा शब्द लिखो । (५)
जातिवाचक
|
व्यक्तिवाचक
|
भाववाचक
|
3. नीचे
दिए वाक्यों में सही सर्वनाम छाँट कर भरो ।
(५)
|
- राम,
___________ हैदराबाद से होते हुए
दिल्ली जाएँगे।
- सुना है,
___________ भाई की अच्छी कम्पनी में नौकरी
लग गई है।
- ___________ गणित और
विज्ञान पढ़ने में होशियार है।
- ___________ और ___________ दोस्त बहुत शोर मचाते हैं।
- डॉक्टर नें ___________ अस्पताल से छुट्टी दे दी है।
No comments:
Post a Comment